दो दिन पहले प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद आैर उनके साढ़ू की करोड़ों की इमारत को जमींदोज करने के साथ ही मुख्तार गैंग पर भी पुलिस की सख्ती जारी है। पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्रवार्इ करते हुए मुख्तार अंसारी गिरोह के वसूली माफिया सुरेश सिंह के दो ट्रकों को सीज कर दिया, जिनकी कीमत 68 लाख रुपये बतायी जा रही है। एक दिन पहले भी सुरेश सिंह के एक करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपये कीमत के 10 वाहनों को जब्त किया गया था। जब्त की गर्इ गाड़ियों में ज्यादातर लग्जरी बसें हैं। मुख्तार अंसारी के वसूली गैंग के सहयोगी के अब तक 25 वाहन जब्त किये जा चुके हैं, जिनकी कीमत सवा 4 करोड़ रुपये से अधिक बतायी गर्इ है।
बाहुबली मुख्तार अंसारी मऊ सदर से बहुजन समाज पार्टी के विधायक हैं। मऊ में अंसारी गिरोह के सदस्यों आैर उनके करीबियों पर सबसे अधिक ताबड़तोड़ कार्रवार्इयां की गर्इ हैं। मऊ में मुख्तार के सहयोगी के रूप में चिन्हित किये गए वसूली माफिया सुरेश सिंह पर भी अवैध रूप से धन अर्जित करने का आरोप है। पुलिस उसके खिलाफ लगातार कार्रवार्इ कर रही है। उसे जेल में डालने के बाद अब उसकी सम्पत्तियां जब्त की जा रही हैं। पुलिस ने बीते एक सितम्बर को सुरेश सिंह 86 लाख रुपये कीमत की चार बसों को जब्त किया। इसके बाद तीन सितम्बर को 1 करोड़ 5 लाख 40 हजार के नौ वाहनों को सीज किया गया। सात सितम्बर को फिर उसके 10 बड़े वाहनों को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवार्इ करते हुए जब्त कर लिया है, जो एक करोड़ 69 लाख 65 हजार रुपये कीमत के बताए जा रहे हैं। इसके बाद लगातार दूसरे दिन कार्रवार्इ करते हुए आठ सितम्बर यानि मंगलवार को फिर वसूली माफिया सुरेश सिंह की 68 लाख रुपेय मूल्य की दो ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि सुरेश सिंह मऊ जिले में वसूली माफिया के रूप में चिन्हित है। यह वसूली गैंग डी-34 का सदस्य है। इसके खिलाफ मऊ की सरायलखंसी पुलिस ने इसके खिलाफ बीते 31 मर्इ को गैंग्स्टर एक्ट के तहत कार्रवार्इ की थी। फिलहाल वह जेल में बंद है।
अपर पुलिस अधीक्षक मऊ त्रिभुअन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवारर्इ में अब तक पुलिस वसूली माफिया के रूप में चिन्हित सुरेश सिंह के 25 वाहनों को जब्त कर चुकी है। इसकी कीमत 4 करोड़ 28 लाख 95 हजार रुपये है।