खरगोन के ग्राम पिपरी में एक घर मे लगी आग से भगदड़ मच गई। बढ़ती हुई आग ने एक अन्य मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया वहीं मौके पर पहुंची फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन बड़े नुकसान की आशंका बताई जा रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर ऊन थाना पुलिस पहुँची। ग्रामीणों की सतर्कता से आगजनी की घटना बड़े हादसे में तब्दील होने से बच गई।