शाजापुर। जानकारी अनुसार कालापीपल तहसील के ग्राम बापचा में किसान राज्यवर्धन सिंह मीणा कि लगभग 10 से 12 बीघा जमीन के गेहूं कटाई के बाद खेत में पड़े हुए थे वही खेत में से ही विद्युत तार गुजरे हैं जिसमें फाल्ट होने से गेहूं की फसल ने आग पकड़ ली व देखते ही देखते धू-धू कर पूरे खेत के गेहूं जलकर राख हो गए। किसानों का कहना है कि विद्युत तार ठीक करने के लिए कई बार विद्युत विभाग को सूचना दी गई परंतु ठीक नहीं किए गए जिससे कि विद्युत कार्य में फाल्ट होने से गेहूं में आग लगी जिससे कि लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड पर दी गई परंतु जब तक फायर विकेट पहुंचती तब तक कटी पड़ी गेहूं की फसल पूरी तरीके से जलकर राख हो चुकी थी। वह तहसीलदार ने कहा कि ग्राम बापचा में कटी हुई गेहूं की 5,6 बीघा फसल में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर पटवारी को मौका मुआयना को पंचनामा बनाने के लिए भेजा है जांच करने के बाद नियमानुसार मुआवजा के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा