गर्म तवे पर पानी क्यों नहीं डालना चाहिए | Garam tave pe pani dalne se kya hota hai | Boldsky

Boldsky 2020-07-13

Views 54

कहा जाता है रसोईघर यानि किचन में माता लक्ष्मी का वास होता है। यही वजह है कि पुराने समय से लोग किचन में कुछ कामों को मना करते हैं, जैसे तवे पर पानी डालना। वास्तु के अनुसार पर भी गर्म तवे पर पानी डालने की मनाही होती है लेकिन क्या जानते हैं क्यों? बहुत-सी महिलाएं तवे पर रोटी बनाने के बाद उसपर पानी डाल देती हैं या सिंक में रख देती है, जोकि गलत है। मान्यता है कि इससे शादी में मूसलाधार बारिश, तबियत खराब हो सकती है। वास्तु के अनुसार, गर्म तवे में पानी डालने वाली आवाज जीवन में परेशानियों का कारण भी बन सकती है। कब करना चाहिए पानी का छिड़काव तवे का इस्तेमाल करने से पहले उस पर पानी छिड़कें। इससे घर के सदस्यों में गुस्सा कम होता है और परिवार में खुशहाली भी बनी रहती है।

#GaramTawaPePaniDalneSeKyaHotaHai

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS