कहा जाता है रसोईघर यानि किचन में माता लक्ष्मी का वास होता है। यही वजह है कि पुराने समय से लोग किचन में कुछ कामों को मना करते हैं, जैसे तवे पर पानी डालना। वास्तु के अनुसार पर भी गर्म तवे पर पानी डालने की मनाही होती है लेकिन क्या जानते हैं क्यों? बहुत-सी महिलाएं तवे पर रोटी बनाने के बाद उसपर पानी डाल देती हैं या सिंक में रख देती है, जोकि गलत है। मान्यता है कि इससे शादी में मूसलाधार बारिश, तबियत खराब हो सकती है। वास्तु के अनुसार, गर्म तवे में पानी डालने वाली आवाज जीवन में परेशानियों का कारण भी बन सकती है। कब करना चाहिए पानी का छिड़काव तवे का इस्तेमाल करने से पहले उस पर पानी छिड़कें। इससे घर के सदस्यों में गुस्सा कम होता है और परिवार में खुशहाली भी बनी रहती है।
#GaramTawaPePaniDalneSeKyaHotaHai