Rajasthan Political Crisis :Sachin Pilot बोले-JP में नहीं होऊंगा शामिल | वनइंडिया हिंदी

Views 2.9K

The political arrogance of Rajasthan is taking a new turn every moment. Earlier there was news that Sachin Pilot could join BJP .... But now putting a stop to all the speculation, Sachin Pilot made it clear that he will not join BJP. Please tell that Sachin Pilot reached Delhi yesterday. It is being said that the cloud of crisis is hovering over the Rajasthan government. Sources had claimed that Sachin Pilot has the support of many MLAs and he is in touch with BJP leaders. After this the period of speculation was going on ... but now Sachin Pilot himself has put a stop to himself. Amid the earthquake in the Rajasthan Congress, he said that he will not join the BJP.

राजस्थान का सियासी घमासान हर पल नया मोड़ ले रहा है. पहले खबर थी कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं....लेकिन अब तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सचिन पाय़लट ने साफ कर दिया कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. बता दें कि सचिन पायलट कल दिल्ली पहुंचे थे. उसी के बात से कहा जा रहा है कि राजस्थान सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. सूत्रों ने दावा किया था सचिन पायलट के पास कई विधायकों का समर्थन है और वो बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं. इसके बाद से अटकलों का दौर जारी था...लेकिन अब खुद सचिन पायलट ने खुद पर विराम लगा दिया है. राजस्थान कांग्रेस में भूचाल के बीच उन्होंने कहा कि वो बीजेपी में शामिल नहीं होंगे.

#CMAshokGehlot #SachinPilot

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS