Sushant Singh Rajput's sister Shweta Singh Kirti shares a heartfelt post on Instagram. It has been a month exactly to Bollywood heartthrob Sushant Singh Rajput's death by suicide. He was found hanging at his Bandra residence on June 14, 2020. His sister Shweta Singh Kirti on actor's one month death anniversary took to social media and shared a heartfelt post.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना पूरे होने पर उनके चाहने वालो ने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो के माध्यम से उन्हें याद किया हैं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 14 जुलाई को एक महीना पूरा हो गया है. 14 जून को एक्टर अपने बांद्रा के घर में मृत पाए गए थे. अब एक्टर के निधन को एक महीना पूरा होने पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद किया और साथ ही फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.
#SushantSingh #SushantSinghSister #ShwetaSinghKirti