गरोठ। महिलाओं के अपराध को ध्यान में रखते हुए गरोठ थाना परिसर में महिला डेस्क भवन का निर्माण होने जा रहा है। 6 लाख की लागत से बनने वाले भवन में महिलाओं की समस्या शिकायते सुनने के लिए महिला पुलिस अधिकारी एवं बल बढेगा। गुरुवार 24 सितंबर को गरोठ थाना परिसर में महिला डेस्क भवन निर्माण का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान व महिला डेस्क अधिकारी वंदना शाक्यवार सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह चौहान की पहल पर गरोठ थाना अंतर्गत महिला डेस्क भवन का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि कोरनटाइन होने की वजह से कार्यक्रम में एसपी चौहान मौजूद नहीं रहे।