अयोध्या जिले में थाना इनायतनगर के शाहगंज बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने सड़कों का हाल बेहद बुरा, सड़क में गड्ढे या गड्ढे में सड़क, समझ नहीं आता।सड़क में फंसी सवारी बस को क्षेत्रवासियों ने ट्रैक्टर से निकाला। फैजाबाद को इसौली से जोड़ने वाली पुरानी और व्यस्ततम सड़क का हाल बद से बदतर हो चुका है। बाजार के उत्तरी सिरे पुलिस चौकी शाहगंज से लेकर बाजार के दक्षिणी सिरे पहाड़गंज तक सड़क की हालत बेहद खस्ता हाल है। जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं यात्रियों का चल पाना मुश्किल हो रहा है। साइकिल या मोटरसाइकिल से यात्रा कर पाना तो बेहद मुश्किल है। बड़ी-बड़ी बसें टेंपो सवारी गाड़ियां पिकअप आए दिन इन गड्ढों में फंस जाती हैं जिन्हें ट्रैक्टरों के माध्यम से टोचन कर आसपास के लोग बड़े मुश्किल से निकालते हैं। आज का नजारा तो और भी खास था। मुसाफिरखाना से चलकर फैजाबाद तक जाने वाली सवारी बस को बड़े मुश्किल से ट्रैक्टर से निकाला गया। निकालते समय कुछ दूरी तक सड़क की जुताई रोटावेटर से हो गई। इस सड़क की बदहाली से रेवतीगंज हैरिंग्टनगंज देहली बाजार की हजारों की संख्या में यात्रा करने वाली जनता को भारी दिक्कत का सामना उठाना पड़ रहा है। इस विधानसभा में अभी तक लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि चुने जा चुके हैं पर किसी जनप्रतिनिधि ने इस जन समस्या को पूरी तरह से खत्म करने पर कभी ध्यान नहीं दिया जिसका खामियाजा यहां के हजारों व्यवसाई और इस मार्ग से यात्रा करने वाले उठा रहे हैं। इस मार्ग को लेकर प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि कब संज्ञान लेते हैं और कब इसका निराकरण होता है, यह बड़ा सवाल है।