धनघटा -संत कबीर नगर। हैसर ब्लाक क्षेत्र के बकौली कला गांव मे ग्राम प्रधान द्वारा गांव में सुलभ शौचालय बनवाने के लिए सुलभ शौचालय का नींव खुदवाई जा रही था। गांव के ही दबंगों द्वारा शौचालय निर्माण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। दबंगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि शौचालय कब्रिस्तान में बनवाया जा रहा है। वहीं पर जब हल्का लेखपाल रेनू चौधरी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जो सुलभ शौचालय ग्राम प्रधान द्वारा बनाया जा रहा है। वह बंजर की जमीन है जिसका खाता संख्या 201 है । प्रधान अपनी जगह पर सही काम कर रहे हैं। लेखपाल ने स्थलीय निरीक्षण कर कब्रिस्तान की जमीन को अलग निकलवा दी है। सुलभ शौचालय मंदिर के पास बनवाया जा रहा है। यह कहते हुए हल्का लेखपाल रेनू चौधरी ने बताया की कुछ अधिकारी द्वारा हमें रोकने को कहा गया लेकिन जिस जमीन में सुलभ शौचालय बनवाया जा रहा है वह बंजर की जमीन है। वहीं पर ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान पूरे गांव के लिए सुलभ शौचालय की व्यवस्था करवा रहे थे। लेकिन कुछ दबंगों द्वारा इसे रोकवा दिया गया। इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया था। उक्त गांव में जो सुलभ शौचालय बनाया जा रहा है वह प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत अभियान की तरह स्वस्थ्य गांव में जरूरी है।