रामपुर गुरुवार को एक दिन में 2 मौत हो गई। दोनो मृतकों की कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आई थी। जिसके बाद उनको टीएमयू मुरादाबाद में रेफर कर दिया गया था।मर्तक में एक 25 साल का युवक है और दूसरी महिला है जिसने 2 जुड़वा बच्चो को मौत से पहले जन्म दिया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में रामपुर के कोरोना पॉज़िटिव 2 लोगो की मौत हो गई है। रामपुर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि एक महिला ओर एक पुरूष की मौत हो गई है। डीएम ने लोगो से अपील की है कि गर्भवती महिला और बुजुर्ग ज़्यादा सावधानी बरतें। साथ भी बीमार लोग भी बहुत ज़्यादा सतर्क रहें। लोग सड़कों पर बिना ज़रूरी काम के नही आये। मास्क प्रॉपर लगाए। डीएम ने कहा कि अभी इसकी दवाई नही है। आप सब सावधानी बरतें। आपको बता दे कि रामपुर में अभी भी 87 कोरोना पॉज़िटिव मरीज एल वन सेंटर में भर्ती है। जबकि 9 लोगो की मौत हो चुकी है। करीब 370 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके है।