प्रदेश में जल्द ही उपचुनाव होना है, ऐसे में इंदौर की साँवेर विधानसभा में हर दिन उपचुनाव के अलग ही रंग देखने को मिल रहे है। उप चुनाव से पहले भाजपा मतदाताओं के बीच अपनी पैठ गहरी करने में लगी हुई है कभी घर-घर तुलसी बांटकर हर हर मोदी के नारे लगाए जा रहे हैं तो कभी क्षेत्रीय नेताओं के साथ सांसद घोड़े पर सवार होकर क्षेत्र में प्रचार करते नजर आ रहे हैं। दरअसल आज सांसद शंकर लालवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर के साथ घुड़सवारी करते हुए सांवेर विधानसभा क्षेत्र के खजुरिया गांव में चुनाव चौपाल लेने पहुंचे। यहां जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के लिए घर घर प्रचार करते हुए वोट मांगे। गौरतलब है कि उपचुनाव से पहले ही बीजेपी का चुनाव चौपाल अभियान के जरिए लोगों से मुलाकात कर रही है और लोगों की समस्या सुनकर उनका निराकरण भी करवाने में जुटे है।