घट्टिया, उज्जैन। दो दिन से लेनदेन है बंद बैंक ऑफ इंडिया शाखा घट्टिया में। बैंक के अधिकारी व कर्मचारी कर रहे सेम्पलिंग लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग का इंतजार। उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में आये कोरोना पॉजिटिव मरीज का बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा घट्टिया में बैंक से लेनदेन की बात शाखा प्रबंधक घनश्याम परमार ने बताई और बताया की पॉजिटिव आये मरीज की सोमवार को हमारी बैंक में विजिट हुई थी और उनका बैंक में 5-7 बार आना हुआ था। जैसे ही उनकी पॉजिटिव खबर मिली तो हमारे द्वारा बैंक में चल रहे लेनदेन के कार्य को बंद कर दिया, वही अधिकारियों के आदेश पर प्रबंधक द्वारा बैंक का पब्लिक कम्युनिकेशन बंद कर दिया है। वही तहसीलदार शिवराम कनासे ने बताया कि आम जन की सुरक्षा को देखते हुवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्केनिंग कर जांच की गई है, बैंक को सेनेट्राइज कर दिया है और बैंक वालो के सेम्पलिंग लेना अभी बाकी है। जैसे ही सेम्पलिंग के बाद रिपोर्ट आती है उसके बाद बैंक के कार्य फिर से शुरू करवा दिया जाएंगा।