Former cricketer Michael Vaughan heaped praise on "England's best player" Ben Stokes after the all-rounder smashed his 10th Test hundred.The 29-year-old Stokes smashed his tenth Test century and second against the West Indies on day two of the second Test. The all-rounder scored 176 runs in 356 balls registering his longest innings in terms of balls faced.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया। दोहरा शतक जमाने से चूके स्टोक्स ने 176 रन की पारी खेली और टीम को मुश्किल से निकाला। इस पारी ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन को काफी प्रभावित किया और उन्होंने कहा कि इंग्लिश ऑलराउंडर सुपर स्टार हैं ऐसा कोई काम नहीं जो वो नहीं कर सकते।
#MichaelVaughan #BenStokes #England'sbestplayer