Seven members of the England Men's One-day International contingent to play Pakistan have tested positive for COVID-19, the England and Wales Cricket Board said on Tuesday. The other members of the contingent have been termed close contacts. Those who tested positive include three players and four management team members. "Following PCR tests administered yesterday (Monday) in Bristol.
England और Pakistan के बीच वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन इससे पहले इंग्लैंड कैम्प में हड़कम्प मच गया है. कोरोना ने इंग्लैंड कैम्प में एंट्री मारी है. और सात लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आई है. जिनमें तीन खिलाड़ी है और चार मैनेजमेंट से जुड़े लोग हैं. ब्रिस्टल में हुए PCR टेस्ट के बाद ECB ने इसकी जानकारी खुद साझा की है. इंग्लैंड बोर्ड ने इन 7 सदस्यों के संपर्क में आए खिलाड़ियों को भी आइसोलेट कर दिया है. और खबर ये है कि England टीम की अगुवाई Ben Stokes करने वाले हैं.
#BenStokes #England #ECB