कैराना:देर शाम यमुना में डूबने से दो किशोरों और एक युवक की मौत हो गई। यमुना मे डूबने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा बाढ़ राहत दल व गोताखोरों की मदद से करीब 1 घंटे बाद तीनों के शव यमुना से बाहर निकाले गए थे वहीं देर रात तक भी तीनों शवों की पहचान नहीं हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को मोर्चरी भिजवा दिया था। सोशल मीडिया के जरिए मृतकों के फोटो देखकर परिजनों ने पहचान की तथा सुबह के समय मृतकों के परिजन मोहल्ले वासियों के साथ कोतवाली पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। शनिवार शाम करीब 7 बजे हरियाणा की साइड कैराना यमुना पुल के पास दो किशोर और एक युवक यमुना में डूबने लगे तो वहां पर मछली पकड़ रहे कुछ लोगों ने तीनों को डूबते हुए देख शोर मचा दिया। सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह और कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पीएससी की बाढ़ राहत दल की एक टीम व गोताखोरो ने करीब 1 घंटे के बाद एक के बाद एक तीनो के शव यमुना से बाहर निकाले थे। वहीं देर रात तक तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर तीनों के शवों को मोर्चरी भिजवा दिया था। सोशल मीडिया के जरिए तीनों मृतकों के फोटो देखकर परिजनों ने पहचान की। वही तीनों मृतकों के पिता मोहल्ले वासियों के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद तीनों मृतकों की पहचान मोहित उम्र 13 वर्ष पुत्र जनेश्वर, अमन कश्यप उम्र 17 वर्ष पुत्र कन्हैया कश्यप व खुशहाल अंसारी उम्र 15 वर्ष पुत्र तालिब निवासी मोहल्ला रेतेवाला थाना कैराना के रूप में हुई। मृतक के पिता तालिब ने बताया कि तीनों मृतक बच्चे आपस में गहरे दोस्त थे।साइकिल पर तीनों नहाने के लिए गए थे।