सोशल डिस्टेंसिंग की बात हो या शासन द्वारा जारी की गई अनलॉक गाइडलाइन की, आगरा शहर में खुलेआम सरकार के दिशा-निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस रिपोर्ट में देखिए किस तरह आगरा में फूड स्टॉल्स पर लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर व्यंजनों का आंनद ले रहे है। आगरा में सोशल डिस्टेंसिंग और कायदे कानून को लेकर हर दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है। लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं और न ही सरकार द्वारा जारी की गई अनलॉक गाइडलाइन का। हैरानी वाली बात तो यह है कि यह काम पुलिस की नाक के नीचे ही किया जा रहा है। लोग अपनी जान की परवाह करे बिना सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए अपने व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं और महज़ चंद कदमों की दूरी पर फोर्ट चौकी है। इसका मतलब यह काम पुलिस की नाक के नीचे किया जा रहा है या तो पुलिस प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहा या फिर पुलिस प्रशासन देखना नही चाहता।