Mohammad Amir set to return in Pakistan team to play against England | वनइंडिया हिंदी

Views 73

Mohammad Amir will join the Pakistan team for its tour in England after the birth of his second child, the Pakistan Cricket Board said on Monday. Amir had pulled out of the tour because the dates clashed with his child’s pending birth. The PCB said the child was born last week. Amir will replace Haris Rauf, who had undergone six Covid-19 tests the last month, out of which five have returned positive. He was due to fly to the UK on Wednesday, but has now been advised to self-quarantine for another 10 days.

मोहम्मद आमिर के फैंस के लिए खुशखबरी है. खबर ये है कि पाकिस्तान की टीम इस तेज गेंदबाज की वापसी हो गयी है. मोहम्मद आमिर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएँगे. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद आमिर जल्द ही इंग्लैंड जाएंगे और वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे. मोहम्मद आमिर की पाकिस्तानी टीम में वापसी की पुष्टि पीसीबी ने भी कर दी है. क्रिकेट पाकिस्तान वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद आमिर का कोरोना वायरस टेस्ट हुआ. जहाँ रिपोर्ट नेगेटिव आया. अब इंग्लैंड जाने से पहले दो कोरोना टेस्ट होंगे. अगर इनका पहला टेस्ट नेगेटिव आया तो आमिर कोलाहौर में बायो-सिक्योर फैसेलिटी में भेजा जाएगा, जहां उनका दूसरा टेस्ट होगा.

#MohammedAmir #PCB #ENGvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS