England vs West Indies, 2nd Test: Stuart Broad Clean ups Shai Hope's Stump | वनइंडिया हिंदी

Views 121

Stuart Broad again as he picks up his 3rd wicket to remove Roston Chase. Broad's triple strike and Woakes have left West Indies reeling in their chase of 312. It's all falling apart for West Indies as Stuart Broad gets his 2nd wicket. Shai Hope is the man to depart for 7. The West Indies batsman's poor run of form in Tests continues. Shai Hope was completely undone by an in-dipper. Hope reacted as if the ball kept low but Broad hit the top of off. Joe Root is a delighted captain. England have made very good use of the 1 hour before lunch.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने तहलका मचा दिया है. नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अपने पहले स्पैल में ही तीन विकेट झटक लिए. उन्होंने रोस्टन चेज, शै होप और क्रेग ब्रेथवेट को आउट किया. पर जो सबसे बेहतरीन गेंद थी, उस गेंद पर ब्रॉड ने शै होप को क्लीन बोल्ड कर दिया. कमाल की गेंदबाजी और शै होप के पास ब्रॉड की इस गेंद का कोई जवाब नहीं था. चौथी पारी के नौंवें ओवर की पांचवीं गेंद ब्रॉड ने हल्की सी अंदर की तरफ फेंकी. गेंद की लम्बाई पढने में शै होप मात खा गए. लिहाजा, गेंद ने ऑफ स्टम्प को उखाड़ दिया. इसमें देखने वाली बात ये भी थी कि ब्रॉड की गेंद काफी नीचे रह गयी थी. जबकि शै होप को लगा था कि ऊपर उठके आएगी. मगर हुआ इसका उलटा. और चकमा खा गये.

#StuartBroad #ShaiHope #ENGvsWI

Share This Video


Download

  
Report form