The playing XI for the first Test match of the England vs West Indies surprised many as England pacer Stuart Broad was left out of the side. The exclusion of Stuart Broad was the first time the fast bowler has been left out of a home Test match in eight years. With Stuart Broad dropped, England went ahead with the fast bowling trio of Jofra Archer, James Anderson and Mark Wood in the first test of the England vs West Indies series.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में स्टुअर्ट ब्रॉड को जगह नहीं दी. बेन स्टोक्स के इस फैसले से हर कोई हैरान था. खुद स्टुअर्ट ब्रॉड भी प्लेयिंग इलेवन में शामिल न किये जाने से नाराज था. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कुछ ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया जाए. यहाँ तक कि ब्रॉड ने पिछले साउथ अफ्रीकी दौरे पर सबसे अधिक विकेट चटकाए थे. पर स्टोक्स का ये फैसला किसी को भी रास नहीं आया. स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में ब्रॉड ने अपनी नाराजगी जताई और कहा कि टीम में शामिल न किये जाने की वजह से वो हैरान है. 34 साल के इस गेंदबाज ने कहा कि मुझे जवाब चाहिए था कि आखिर मेरे भविष्य को लेकर प्लान क्या है?
#StuartBroad #BenStokes #England