According to mythological belief, hariyali Teej is fasted by Suhagin women to get the good fortune of husband and family, while unmarried girls do it to get a good groom. But many times, inadvertently, such mistakes are made that do not yield the fruits of the fast.
पौराणिक मान्यता के अनुसार हरियाली तीज का व्रत सुहागिन महिलाएं पति और परिवार का सौभाग्य प्राप्त करने के लिए जबकि कुंवारी लड़कियां अच्छा वर पाने के लिए करती हैं। लेकिन कई बार अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिससे व्रत का फल नहीं मिलता, इसके विपरीत अशुभ फल मिलने की भी बात कही जाती है।
#HariyaliTeej2020 #Mistakes