जनपद शामली के कांधला कस्बा निवासी राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के ग्रहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजकर प्रदेश में समाज के लोगों की हत्या व उन पर हो रहे अत्याचार के बारे में अवगत कराया है। प्रदेश में लगातार समाज के लोगों की हत्या कराई जा रही है। लखनऊ में पुलिस के द्वारा विवेक तिवारी, भदोही थाने के अंदर राम मिश्रा सहित रायबरेली में पांच ब्राह्मणों की हत्या की गई। इसके साथ ही सरकार में समाज के लोग व नेताओं पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। जिसका सामना उसे व उसके परिवार को करना पड़ रहा है। जेपी नड्डा से गोपनीय व अपने विश्वसनीय कार्यकताओं से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।