Hariyali Teej will be celebrated on 23rd July 2020. On Hariyali Teej, married women keeps fast for their husband's long life and gather together to follow the rituals. During Lockdown, Acharya Ajay Dwivedi reveals the Hariyali Teej Puja Vidhi to celebrate.
हरियाली तीज सावन महीने के सबसे महत्वपूर्ण पर्व में से एक है. सौंदर्य और प्रेम के इस पर्व को श्रावणी तीज भी कहते हैं. हरियाली तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं पूरी श्रद्धा से भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती हैं. हरियाली तीज भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज का ये पर्व 23 जुलाई को है. आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें लॉकडाउन के दौरान घर पर कैसे करें हरियाली तीज पूजा विधि ।
#HariyaliTeejPujaVidhi #HariyaliTeejAtHome #HariyaliTeej2020