The festival of Hariyali Teej marks the reunion of Lord Shiva and Mother Parvati. On this day women worship Goddess Parvati and pray for a happy married life. Hariyali Teej comes two days before Nag Panchami i.e. on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Shravan month. Hariyali Teej comes in the month of Sawan. Worshiping Lord Shiva and Mother Parvati in this month is considered very auspicious. Hariyali Teej is also known as Choti Teej or Shravan Teej. Watch Video and Know Hariyali Teej Puja Samagri List or Hariyali Teej Puja Me Kya Kya Samaan Lagta Hai ?
हरियाली तीज का त्योहार भागवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन की कामना करती हैं. हरियाली तीज नाग पंचमी के दो दिन पहले यानी श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आती है. हरियाली तीज सावन के महीने में आती है. इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना करना काफी शुभ माना जाता है. हरियाली तीज को छोटी तीज या श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है. तो आइए जानते हैं हरियाली तीज पूजा सामग्री क्या है ?
#HariyaliTeej2022