मैनपुरी थाना क्षेत्र घिरोर में बीती रात 12:00 बजे चांद बार्शी फुटवेयर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हो गया। अगर समय से फायर बिग्रेड रह जाती तो शायद आग बुझने से कुछ नुकसान से राहत मिल सकते थे।