गोण्डा- अदम गोंडवी खेल मैदान के सामने वोडाफोन शोरूम की बिल्डिंग में लगी आग। आग में जलकर कपड़े का शोरूम हुआ खाक। शोरूम के मालिक को लाखों का नुकसान। 3 मंजिला बिल्डिंग में शोरूम से लेकर कई दुकानें। दमकल की गाड़ियां आग काबू पाने में जुटी। फायर ब्रिगेड के अधिकारी एएसपी मौके पर। घंटे भर बाद भी आग पर नहीं पाया जा सका काबू। आग लगने का कारण बताया जा रहा शॉर्ट सर्किट। वीकेंड लॉकडाउन से नहीं चला आग का पता।