After the abduction of lab technician Sanjit Yadav in Kanpur, a major action has been taken against the police officers amid questions arising in the case. Kanpur South SP Aparna Gupta and CO Manoj Gupta have also been suspended. Prior to this, the police station in-charge Ranjit Rai and the outpost incharge Rajesh Kumar have been suspended. CM Yogi is angry with the increasing crime in the state and action can be taken on many officers.
कानपुर में लैब टेक्निशन संजीत यादव अपहरण के बाद हत्या मामले में उठ रहे सवालों के बीच पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कानपुर साउथ एसपी अपर्णा गुप्ता और सीओ मनोज गुप्ता को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले थाना प्रभारी रणजीत राय और चौकी इंचार्ज राजेश कुमार को सस्पेंड किया जा चुका है। प्रदेश में बढ़ते क्राइम से सीएम योगी नाराज हैं और कई अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है.
#PriyankaGandhi #KanpurPolice #KanpurSanjeetYadavCase #CMYogi