In Kanpur, a video of kidnapping in broad daylight is going viral on social media. In the video, some people get off a car and take a student on the road. This whole matter was captured in the local CCTV. The police is investigating the matter.
कानपुर में दिनदहाड़े किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक गाड़ी से कुछ लोग उतरते हैं और राह चलते एक छात्र को गाड़ी में ले जाते हैं। ये सारा मामला वहां के लोकल सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है।
#Kanpur #Kidnapping #CCTV