शुक्रवार को कैराना कोतवाली परिसर में ईद-उल-अजहा त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल रहे। बैठक में पहुंचे एसडीएम उद्भव त्रिपाठी ने लोगों को ईद उल अजहा के मौके पर पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खुले में किसी कीमत पर पशुओं की कुर्बानी नहीं होने दी जाएंगी। घरों में ही रहकर नमाज अदा करें। प्यार और सद्भाव के साथ ईद उल अजहा की खुशियों को बांटे। गली मोहल्ले अथवा सड़क पर कुर्बानी का कोई अवशेष ने डाला जाए। अवशेषों को जमीन में दबाए। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं होगी। पानी व सफाई की समुचित व्यवस्था का ध्यान रखा जाएगा। सरकार की गाइडलाइन व आदेशों का पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने पालिका अधिशासी अधिकारी हेमराज पुंडीर को नगर में साफ-सफाई कराने एवं पशुओं के अवशेष दबवाने के लिए गड्ढे खुदवाने के साथ ही एक दिन पूर्व नगर में कली चुने व सैनिटाइजर कराने के निर्देश दिए। साथ ही पशुओं के अवशेषों को पालिका की गाड़ी में ढक्कर उठवाकर डंपिंग ग्राउंड में डलवाने एवं नगर में सफाई कर्मचारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों व खुले में कुर्बानी न की जाएं। ईद उल अजहा की नमाज अपने-अपने घरों में ही पढे। सीओ सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। बैठक में पहुंचे जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने कहां की मस्जिद में केवल 5 ही लोग ईद उल अजहा की नमाज अदा करें बाकी घर में ही अदा करें। इस दौरान दोनों समुदाय के लोग मौजूद रहे।