ईद उल अजहा के पर्व को लेकर पुलिस व पालिका प्रशासन सतर्क

Bulletin 2020-07-31

Views 4

शामली। ईद उल अजहा के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया। पुलिस ने नगर के मुख्य बाजार व मोहल्लों का पैदल भ्रमण करते हुए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ मास्क आदि सावधानियां बरतने की अपील की। दूसरी और नगर पालिका परिषद ने भी नगर में लाउडस्पीकर के माध्यम से ईद उल अजा पर होने वाली कुर्बानियों के अवशेषों को भी नगर पालिका द्वारा चयनित जमीन में ही डालने की बात कही है। शुक्रवार को ईद उल अजा से पूर्व होने वाली नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दिया। थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नमाज के दौरान  पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया। जुमे की नमाज के पश्चात पुलिस ने नगर के मुख्य बाजारों वह गली मोहल्लों में पैदल भ्रमण करते हुए आम जनमानस को तोहार पर सोशल डिस्टेंस का पालन करने के साथ मास्क इत्यादि का भी प्रयोग करने की अपील की साथ ही शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS