महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा की षट्दर्शन संत समिति ग्वालियर-चंबल संभाग में लोकतंत्र बचाओ यात्रा लेकर शिवपुरी आ रही है। जिला प्रवक्ता विजय चौकसे और नलिन पंडित ने बताया कि लोकतंत्र का हृास रोकने और लोगों में अलख जगाने के लिए संतों को इकट्ठा करने साधु-संतों की टोली के साथ कम्प्यूटर बाबा यह यात्रा निकाल रहे हैं। संतों की यह टोली दतिया से शिवपुरी जिले में प्रवेश करेगी। संतजनों का रात्रि विश्राम शिवपुरी में होगा। इसके बाद शनिवार को सुबह कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में संत-समागम होगा। साधु संतों की यह यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग से होते हुए रायसेन सहित मप्र के कई शहरों में पहुंचेगी।