थाना हंसवर पुलिस टीम द्वारा बसखारी बार्डर पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बसखारी की तरफ से आ रहे थे, पुलिस टीम को देखकर भागने लगे, तत्काल बार्डर से लगे अन्य थानों को सूचित किया गया, तो सिमरा नसीरपुर के पास पुलिसटीम द्वारा चारों तरफ से घेरने की कोशिश की गई। इसी दौरान अभियुक्तों ने पुलिसटीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग के दौरान एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी। तथा दूसरे के हाथ व पैर में गोली लगी। पुलिस टीम के का. सुधीर सिंह थाना हंसवर के पैर में गोली लगी। घायल सिपाही व अभियुक्तों को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अभियुक्त शादाब व मोहम्मद मशरुफ का थाना हंसवर जनपद अम्बेडकरनगर से पूछताछ के दौरान पता चला की ये अभियुक्त हकीम हत्याकाण्ड के मुख्य आरापी है।