अमेठी: पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 7 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। लॉक डाउन के दौरान उसका उल्लंघन करने पर पुलिस ने अमेठी कस्बे से 6 व गौरीगंज कस्बे से 1 को गिरफ़्तार किया है। सीओ पीयूष कांत राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग के निर्देशन में कोरोना वायरस के दृष्टिगत लॉक डाउन का उल्लंघन करने, समूह बनाकर अनावश्यक रूप से घूमने पर पुलिस गिरफ्तार किया। जिसमें अभियुक्त.विजय कुमार, अग्रहरि पुत्र गिलाशी अग्रहरि , शारूख पुत्र नूर मोहम्मद ,रोशन वर्मा पुत्र पवन कुमार वर्मा, रियाज अहमद पुत्र एनुलाहक, ध्रुव वर्मा पुत्र राजा राम वर्मा, सतीश पुत्र राम चन्द्र को सगरा तिराहा कस्बा को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई तो वहीं गौरीगंज कस्बे में लॉक डाउन के दौरान ही मोबाइल की दुकान खोलकर रिचार्ज करने व अनावश्यक रूप से भीड़ इकट्ठी करने पर 1 अभियुक्त दिलीप कनौजिया को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए 160/2020 धारा 188,147 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।