शाजापुर से देवास की ओर जा रहा चावल से भरा ट्रक रोजवास टोल टैक्स के पास पलट गया। मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पर पहुंचे। मक्सी पुलिस ने मौके पर पहुंची और मामले की विवेचना की बताया जा रहा है कि टोल टैक्स के पास कांटे पर यह ट्रक रिवर्स लेते समय पलट गया।