On Monday, 61 cases of corona virus were reported in China. This is the highest number of cases reported since April. With this, a fresh wave of Covid-19 is expected in three provinces of China. According to the National Health Commission, 57 new domestic cases have been found in the far-west Xinjiang region.
चीन में एक बार फिर से कोरोना का संक्रमण पैर पसारने लगा है. दिसंबर में वुहान से निकला कोरोना वायरस किसी भी तरह से नियंत्रित होता नहीं दिख रहा है। सोमवार को चीन में अप्रैल के बाद एक बार फिर से रिकॉर्ड 61 केस दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा केस शिनजियांग प्रांत में निकले हैं जहां पर 57 लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है। इस घटना के बाद देश में महामारी की ताजा लहर आने का डर बढ़ गया है। 61 नए केस मिलने के साथ ही चीन में सोमवार तक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 331 हो गई है.
#Coronavirus #China #ChinaCoronaCase