Coronavirus Latest Update इसलिए मचाई कोरोना वायरस तबाही, चीन का सच आया सामने

Patrika 2020-04-07

Views 4

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया झेल रही है. यह वायरस कहां से आया? शहर के बाहर वायरस कैसे फैला? ऐसे कई सवाल लोगों के जेहन में घूम रहे हैं. एक छोटे से शहर से निकलकर विशालकाय रूप लेने वाले कोरोना वायरस के फैलने के लिए अब चीनी सरकार और स्वास्थ्य प्रबंधकों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वुहान के एक अस्पताल में डॉक्टर ली वेनलियांग ने 30 दिसंबर को 7 मरीजों को रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित पाया था. इसके बाद उन्होंने सतर्कता बरतते हुए उन्हें तुरंत आइसोलेशन वॉर्ड में रखने के आदेश दिए. एक ऑनलाइन ग्रुप चैट पर उन्होंने इसके बारे में जानकारी भी दी थी. तभी चैट पर उनसे एक व्यक्ति ने सवाल किया, 'साल 2002 में करीब 800 लोगों की जान लेने वाली भयंकर एसएआरएस नामक बीमारी वापस आ गई है?'स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस चैट के लीक होते ही हरकत में आ गए. उन्होंने उसी वक्त डॉक्टर ली को बुलाया और उनसे पूछा कि उन्होंने यह सूचना लोगों के साथ क्यों शेयर की. इस घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने डॉक्टर ली की कार्यवाही को गैर-कानूनी ठहराया

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS