इस बार ओम नमकीन के साथ मनाए कोरोना-सेफ त्यौहार

Bulletin 2020-07-27

Views 97

ईद और रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है, और भारत में तो हर त्यौहारों का मतलब है खुशियां और पकवान। खासकर इंदौर में पकवानों के लिए कुछ अलग ही दीवानापन हैं। मिठाईयों के साथ नमकीन तो हर इंदौरी की पहली पसंद है, और जब बात नमकीन की हो तो OM नमकीन को भला कैसे भूल सकते हैं। इस बार त्यौहार कोरोना के बीच मनाए जाएंगे लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योकिं OM नमकीन के साथ आपके त्यौहारों में नमकीन का मजा बरकरार रहेगा। यहां आपको मिलेगी कोरोना सेफ डिलेवरी, तो देर किस बात की, अभी इस लिंक पर क्लिक कर bit.ly/OmNamkeen डाउनलोड करें Om Namkeen APP और ऑर्डर करे अपना मन पसंदीदा नमकीन।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS