ईद और रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है, और भारत में तो हर त्यौहारों का मतलब है खुशियां और पकवान। खासकर इंदौर में पकवानों के लिए कुछ अलग ही दीवानापन हैं। मिठाईयों के साथ नमकीन तो हर इंदौरी की पहली पसंद है, और जब बात नमकीन की हो तो OM नमकीन को भला कैसे भूल सकते हैं। इस बार त्यौहार कोरोना के बीच मनाए जाएंगे लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, क्योकिं OM नमकीन के साथ आपके त्यौहारों में नमकीन का मजा बरकरार रहेगा। यहां आपको मिलेगी कोरोना सेफ डिलेवरी, तो देर किस बात की, अभी इस लिंक पर क्लिक कर bit.ly/OmNamkeen डाउनलोड करें Om Namkeen APP और ऑर्डर करे अपना मन पसंदीदा नमकीन।