CPL 2020 : Caribbean Premier League fixtures announced, final on September 10 | वनइंडिया हिंदी

Views 179

The Caribbean Premier League 2020 (CPL 2020) fixtures have been announced as the best cricketing talent, from across the West Indies and from around the world, are set to compete in the Twenty20 tournament which will run from August 18 to September 10. The 33-match season will be played in Trinidad & Tobago, with all matches taking place across two stadiums. The Brian Lara Cricket Academy in Tarouba will host 23 games, including the semifinals and final, and the Queen's Park Oval in Port of Spain will have 10 matches.

आईपीएल से पहले भी एक बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. कोरोना काल में दर्शकों को सीपीएल देखने को मिलेगा. बिना दर्शकों के ही सही पर कैरिबियन प्रीमियर लीग का लुत्फ़ फैंस घर बैठे उठा पाएंगे. 18 अगस्त से ये टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है. और सीपीएल के फाइनल मुकाबले की घोषणा भी कर दी गयी है. याने फुल शेड्यूल जारी कर दिया गया है. फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा. सत्र के सभी 33 मैच त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेले जाएंगे. ये सभी मैच दो स्टेडियमों में होंगे. टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की स्वास्थ का ध्यान आसानी से रखा जा सके इसी वजह से इसे दो स्टेडियमों में कराने का फैसला लिया गया है. सीमित जगह पर कराए जाने की वजह से कोरोना से बचाव के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जा सकेगा.

#CPL2020 #CPL #Cricket

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS