भारत अब अपने दुश्मनों की हर हरकत का जवाब और मजबूती के साथ देने के तैयार है. राफेल अंबाला में लैंड कर चुका है. पानी की बौछारों के साथ उसका स्वागत हुआ. इस एतिहासिक पल के दौरान वायु सेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया भी मौजूद रहे. पांच राफेल विमानों के साथ दो सुखोई-30 विमान भी मौजूद थे. भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही सुखोई- 30 विमान इनके पीछे ही मौजूद रहे. फ्रांस से करीब 7000 किमी की यात्रा पूरी कर 5 राफेल विमान अंबाला पहुंचे हैं #Rafale #Indiannavy #India