बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित सुसाइड मामले में नया मोड़ सामने आया है। इस मामले में पटना के राजीवनगर थाने में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके परिजनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के साथ नए-नए खुलासे शुरू हो गए हैं। केके सिंह ने रिया पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि सुशांत फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर केरल में आर्गेनिक यानी जैविक खेती करने का प्लान बना चुके थे। उनकी गर्लफ्रेंड रिया उन्हें ऐसा करने से रोक रही थीं। रिया ने इस बात का विरोध किया की तुम कही पर नहीं जाओगे।