खबर यूपी के चंदौली से है ....... कोरोना काल में भी शराब तस्कर बिहार में शराबबंदी को लेकर लगातार मोटी कमाई करने में जुटे हैं और पुलिस की आंख में धूल झोंक कर शराब तस्करी के लिए नए नए प्रयोग करते आ रहे हैं | हालांकि पुलिस लगातार शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रही है | ऐसा एक अनोखा शराब तस्करी का मामला सामने आया है | जिसको देखकर पुलिस के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई | शराब तस्करों ने इस बार ऐसी तरकीब अपनाई कि जांच के दौरान उनको पकड़ना असंभव हो जाता | लेकिन सटीक सूचना पर पुलिस ने उनके इस मंसूबे पर भी पानी फेर दिया |
VO :- दरअसल मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर गुप्त रूप से बिहार शराब ले जाने की फिराक में है और फोर व्हीलर से शराब तस्करी को अंजाम देंगे | इस पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस मुगलसराय वाराणसी मार्ग पर डांडी गांव के पास चेकिंग कर रही थी | इस दौरान एक फर्जी नंबर प्लेट लगी सिल्वर कलर की बोलेरो आती दिखाई दी | जिसको रोककर तलाशी ली गई तो पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा | लेकिन सूचना सटीक थी इसलिए पुलिस बोलोरो को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई | बोलेरो सवार दोनों युवको युवको से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि बोलेरो के छत पर और फर्श में गुप्ता तहखाना बनाया गया है | जिसमें बड़ी मात्रा में शराब रखी गई है और इस शराब को बिहार ले जाना था | पहले तो पुलिस को यकीन नहीं हुआ लेकिन जब दोनों शराब तस्करों ने बोलेरो के छत और फर्श में बने तहखाने को खोल कर दिखाया तो पुलिसकर्मियों के भी होश फाख्ता हो गए | बड़ी व्यवस्थित तरीके से तहखाना में दरवाजा लगा था | जिसमें बड़ी मात्रा में बोतल और टेट्रा पैक में शराब भरी हुई थी | उसी तरह बोलेरो की फर्श पर तहखाना बनाकर उसमें भी शराब रखा गया था | पुलिस ने बोलेरो के छत और फर्श से शराब निकलना शुरू किया तो ₹200000 की शराब बरामद हुई | हालांकि ये देखकर पुलिस के आला अधिकारी भी अचंभित हो गए | पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा शराब तस्करों ने अनोखा तरकीब अपनाया था | इससे पहले भी वह शराब की तस्करी कर चुके हैं | हालांकि पुलिस ने इस बार उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया और दोनों तस्करों को गिरफ्तार करने की मात्रा में शराब बरामद कर ली | पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बोलेरो का नंबर प्लेट फर्जी है | पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी हरियाणा का और एक नेपाल का बताया जा रहा है | पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |