पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए अवैध शराब कारोबारियों का यह अनोखा तरीका

Patrika 2020-08-17

Views 390

पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए अवैध शराब कारोबारियों का यह अनोखा तरीका
#lockdown #avaidh #sarabkarobari #Avaidhsarab #anokha tarika
जहां एक और समूचे देश के साथ जनपद कोरोनावायरस से फैलने वाले संक्रमण से जूझ रहा है । हजारों की तादाद में लोग संक्रमित हो रहे हैं जिसके लिए शासन-प्रशासन भरसक प्रयास कर रहा है कि जनपद वासियों को इस महामारी से कैसे बचाया जाए तो । वहीं दूसरी ओर अवैध शराब कारोबारी नए नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने में लगे हुए हैं। हालांकि उक्त शराब कारोबारी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके पर छापेमारी के दौरान अबैध देशी शराब कारोबारियों द्वारा अपनाई जा रहे अनोखे-अनोखे तरीकों का खुलासा हुआ।
मामला कोतवाली तालबेहट के अंतर्गत ग्राम गणेशपुरा टपरिया का है । जहां कोतवाली पुलिस के साथ-साथ आबकारी विभाग ने अवैध देसी कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। बताया गया है कि उक्त जगह अवैध देसी कच्ची शराब बनाने के लिए चर्चित है जहां पर कबूतरा जाति के साथ कई अन्य लोग मिलकर अवैध देसी कच्ची शराब का निर्माण कराते हैं और क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। उक्त कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कोतवाली तालबेहट पुलिस के साथ आबकारी विभाग ने मिलकर जब छापामार कार्यवाही की तब वहां पर भगदड़ मच गई । पुलिस की छापामार कार्यवाही में वहां स्थित घरों में मामूली मात्रा में शराब बरामद की लेकिन जब पुलिस ने गहनता से छानबीन की तब पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई। अवैध शराब कारोबारियों द्वारा जमीन के नीचे टैंक निर्मित किए गए थे जिनमें अवैध देसी कच्ची शराब भरी हुई थी और उसके ऊपर हैंडपंप लगाए गए थे जिसके माध्यम से शराब निकाली जाती थी । यह नया तरीका अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस से बचने के लिए इजाद किया। जिससे पुलिस को यह शक ना हो कि जमीन के नीचे टैंकों में भी शराब भरी जाती है ऊपर हेडपंप लगे हैं तो पुलिस यह समझ ले कि उक्त हेड पंप पानी के लिए लगाए गए हैं। संयुक्त छापेमारी के दौरान 100लीटर शराब जब तक की गई तथा एवं 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया । छापेमारी के दौरान हेडपंप नुमा नल से शराब निकालने की जानकारी हुई। पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS