आशियाना खरीदना बना जी का जंजाल दबंगों ने खरीदार को पीटा

Patrika 2020-07-31

Views 182

कस्बे में कुछ दबंगों का फरमान मकान खरीदने वाले को जान से मारने की धमकी अगर किसी ने खरीदा मकान तो अंजाम भुगतना पड़ेगा । दबंगों के इस फरमान के डर से के सालों से खाली पड़े मकान को किसी ने नही खरीदा लेकिन एक युवक ने हिम्मत करके मकान खरीदा तो उसको दबंगों ने मारपीट कर मरणासन्न कर फेंका ।

मामला जनपद हमीरपुर के मौदहा कोतवाली का है जहां पर एक परिवार को मकान खरीदना इतना भारी पड़ गया कि पड़ोसी दबंगों ने मकान खरीदने वाले के एक लड़के को पीट पीटकर मरणासन्न का डाला,डेढ़ महीने पहले हुई इस वारदात को लेकर परिवार वैसे भी डर के साय में जी रहा था,पीड़ितों ने बताया कि कोतवाली में शिकायत करने के बाद भी छोटी-मोटी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, तो एक बार फिर दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जिसका ऑडियो वायरल हो गया, पीड़ित परिवार अब क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पांडे के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रहा है, उन्होंने कहा की उसकी जान को खतरा है परिवार जनों ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की वही अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS