दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं पीटा, पुलिस ने पीड़ित महिलाओं का ही किया चालान
#lockdown #coronavirus #mahila #police #piditokachallan #dabang
मामला है हमीरपुर जनपद के बिंवार थाना क्षेत्र के गांव बांधुर खुर्द का,जहां पर दबंगों द्वारा महिलाओं सहित युवक को घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया।सूचना पर पहुंची बिंवार पुलिस ने पीडित परिवार की युवतियों को भी शांतिभंग करने की धाऐमे चालान कर दिया है।इतना ही नहीं हद तो तब हो गई जब बिंवार पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद बिना महिला सिपाहियों के ही पुरुष सिपाहियों के साथ महिलाओं और युवतियों को भेज दिया।बाद में उपजिलाधिकारी न्यायालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवतियों को बिना जमानत के ही छोर दिया है।पूरे मामले की जानकारी प्राप्त करने के लिए बार बार फोन करने पर भी थाना प्रभारी बिंवार का सीयूजी नम्बर नहीं उठ सका।