Former India wicketkeeper-batsman Vijay Dahiya has opined that MS Dhoni isn't finished yet and might continue to play competitive cricket. Dhoni has been away from the game since July 2019, Dhoni was to make his return for Chennai Super Kings in March but the tournament had to be postponed. As for now, he is confirmed to end his exile in September.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी एक साल से ज्यादा समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद धोनी ने कोई मैच नहीं खेला है। ऐसे में उनके भविष्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। तमाम दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि धोनी अब इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया की राय हालांकि अलग है।
#VijayDahiya #MSDhoni #IPL2020