US President Donald Trump has been very angry with China since Corona. Donald Trump has targeted China despite being confronted by the media many times and has directly blamed him for spreading the virus. Now US President Donald Trump has decided to ban Tick Talk. Trump said that Tick Talk will be banned in the US in 24 hours with an executive order
चीन पर अमेरिका की 'डिजिटल स्ट्राइक',चीन पर भड़के ट्रंप , टिक टॉक पर लगा दिया बैन ! , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना के बाद से ही चीन से काफी नाराज हैं. कई बार मीडिया से रूबरू होते हुए भी डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है और वायरस फैलाने के लिए सीधा उसी को जिम्मेदार ठहराया है. अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिक टॉक को बैन करने का फैसला कर लिया है. ट्रंप ने कहा कि एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के साथ 24 घंटे में अमेरिका में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
#Donaldtrump #Tiktok #Tiktokban #tiktokbaninAmerica