इंदौर में भले ही स्ट्रीट डॉग द्वारा लोगो को काटने की कई घटनाएं सामने आई है, लेकिन क्या कभी आपने इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश की है। इसकी कई वजहों में से सबसे वजहें है डॉग्स को यदि खाना, पानी और प्यार मिलता रहे तो वो डॉग बाइटिंग की घटना पर बहुत हद तक रोक लगाई जा सकती है। इसी उद्देश्य के साथ इंदौर में बीते 3 साल से डॉग्स की देखभाल कर रहे पाश इलाके ओल्ड पलासिया के रहवासी डॉग्स खास तौर से स्ट्रीट डॉग्स की हर जरूरत को पूरा करते है। संस्था डॉगीटाईजेशन के जरिये ग्रुप में शामिल महिलाये न सिर्फ अपनी कालोनी बल्कि शहर के अन्य इलाकों के स्ट्रीट डॉग्स की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है। महिलाओ की माने तो डॉग्स प्रकृति प्रदत्त सुरक्षा गार्ड है और उन्हें बस खाना, पानी और प्यार की ही जरूरत होती है जिसका एक अहम रोल आम आदमी के जीवन मे भी है। डॉग्स के द्वारा की जाने वाली सुरक्षा को जेहन में रखते हुए आज इंदौर के ओल्ड पलासिया क्षेत्र में "रक्षा सूत्र उत्सव" मनाया गया। इस उत्सव की खासियत ये रही कि इसमे महिलाओ ने भाई को जिस तरह से राखी बांधी जाती है उसी तर्ज पर श्वानों को राखी बांधी, आरती उतारी और साथ ही उन्हें स्वादिष्ट व्यंजन भी खिलाये। रक्षाबंधन के ठीक 2 दिन पहले सेलिब्रेट किये गए रक्षा सूत्र उत्सव की चर्चा शहरभर में है।