Sheikh Zayed Cricket Stadium in Abu Dhabi (7 IPL matches), Sharjah Cricket Stadium (6 matches), and the Dubai International Cricket Stadium (7 matches) were the three venues that hosted the 20 matches held in the UAE in 2014. MI, the four time IPL champions, have not won a single match in UAE yet. KXIP, which has the second-lowest win percentage (in history) amongst the 8 teams in IPL 2020, has, amazingly won all their 5 matches in UAE. The 13th edition of the coveted Indian Premier League (IPL) is all set to be staged in the UAE, September 19, and November 8, prior to approval from the Indian Government.
19 सितंबर से आईपीएल युएई में शुरू होने जा रहा है. तैयारियां शुरू हो चुकी है. बस शेड्यूल का एलान होना बाकी रह गया है. वो भी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद जारी कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर युएई में खेलने के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. 8 नवम्बर को फाइनल मैच खेला जाएगा. पर खबरें ये भी आ रही थी कि हो सकता है दो दिन बढ़ाकर 10 नवम्बर कर दिया जाए. बहरहाल, शेड्यूल आते ही पता चल जाएगा कब कौन सा मैच खेला जाएगा.पर बड़ा सवाल ये है कि युएई की परिस्थिति में कौन सी टीम को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है? जाहिर है कि एशियाई धरती पर स्पिनर्स ज्यादा कामयाब होते हैं. और बल्लेबाजों की चांदी तो होती ही है.
#KXIP #CSK #IPL2020