Defending champion Mumbai Indians will face Chennai Super Kings in the IPL 2020 opener on September 19 in Abu Dhabi. Mumbai will also play the last match of the league phase, which ends on November 3, against Sunrisers Hyderabad. Dubai will host its first game on Sunday when Delhi Capitals take on Kings XI Punjab followed by the third match on Monday between Sunrisers Hyderabad and Royal Challengers Bangalore.
कोरोना के खतरे के बीच आखिकार अब आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन होने जा रहा है. यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल का आयोजन किया जाएगा. लीग का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. उद्घाटन मुकाबला आईपीएल की दो सबसे सफल टीम रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. शाम साढ़े सात बजे ये मैच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें टक्कर के लिए मैदान में उतरने वाली है. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी. तो चेन्नई सुपर किंग्स को एक रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
#IPL2020 #UAE #ChennaiSuperKings