15 ड्रोन और 5 हेलिकॉप्टर भी लिए जा रहे उपयोग में
411 ट्रेक्टर माउंटेड पावर स्प्रेयर करवाए गए उपलब्ध
सभी जिलों में काम कर रहे हैं नियंत्रण कक्ष
जयपुर।
प्रदेश में लगातार हो रहे टिड्डी हमले से फसलों को नष्ट होने से बचाने के लिए सरकार तकरीबन ३५ करोड़ रुपए खर्च कर रही है लेकिन इसके बाद भी अभी तक इन पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। जानकारी के मुताबिक
प्रदेश के 33 में से 32 जिलों के किसान टिड्डी हमले से प्रभावित हुए हैं। विभाग की ओर से सर्वेक्षण के लिए १२० और नियंत्रण के लिए ४५ वाहन और जरूरत के अनुसार ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयरमय ट्रेक्टर और वॉटर टैंकर उपलब्ध करवाए गए। इसके साथ ही टिड्डी नियंत्रण के काम में १५ ड्रोन और २ हेलिकॉप्टर भी उपयोग में लिए जा रहे हैं।