मंदसौर- 4 माह से बिना अपने घर जाए कोरोना मरीजों के साथ कर रहे सफर

Bulletin 2020-08-04

Views 11

मंदसौर 108 का एक ऐसा कोविड योद्धा जिस पर पूरी 108 टीम को नाज है। हम बात कर रहे हैं मंदसौर की एएलएस पर बतौर ईएमटी पद पर कार्यरत विपिन डांगी की जो पिछले 4 माह से कोरोना सेंटर जीएनएमटीसी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनका काम है कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सफर करना और उनको अपने गंतव्य तक पहुंचाना। मरीज के डायरेक्ट संपर्क में आने वाले कोविड़ योद्धा विपिन डांगी बताते हैं कि वो 4 माह में 300 से अधिक मरीजों के साथ सफर कर चुके हैं जिनमें से 150 के लगभग तो पॉजिटिव थे। इन्होंने लगभग 65 मरीजों को मंदसौर के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, 30 मरीजों को इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में एवं बाकी मरीजों को कंटेंटमेंट क्षेत्र से कोरोना सेंटर जीएनएमटीसी में भर्ती करवाया गया। पीपीई किट पहनने के बाद लगभग 2 से 3 लीटर पसीना भी विपिन अपने कपड़ों से निकाल चुके हैं। लगातार 4-4 घंटो तक पी पी ई किट पहन कर रखना पड़ता है। विपिन मूल रूप से दलोदा तहसील के छोटे से गांव आक्या उमाहेडा के निवासी है उनके परिवार में माता पिता पत्नी और दो बेटियां हैं बड़ी बेटी 4 साल की और छोटी बेटी 8 माह की है विपिन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से परिवार से बात करते हैं और जल्दी घर आने का बोलकर फिर से अपने कार्य में जुट जाते हैं। विपिन के पिता गांव में एक छोटी सी किराना की दुकान चलाते हैं विपिन के पिता को तो अपने बेटे पर गर्व है ही पर गांव के लोग भी अपने गांव के इस होनहार हीरो पर गर्व महसूस करते हैं। एक कर्तव्य पथ पर जा रहे भाई के बांधी बहन ने राखी ओर अपने कर्तव्य में सफल होने की करी कामना की

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS